उत्तर प्रदेश में यदि परिवहन व्यवस्था की बात करें, तो यह सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्थाओं में से एक है। प्रदेश में प्रतिदिन लाखों यात्री हजारों बसों के माध्यम से सैकड़ों डीपों से यात्रा शुरू कर अपनी-अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं। समय के साथ राज्य की परिवहन व्यवस्था ने भी रफ्तार भरी और आज यह देश की सबसे बड़ी राज्य सड़क परिवहन व्यवस्थाओं में से एक है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि यूपी का सबसे बड़ा बस अड्डा कौन-सा है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
यूपी का परिचय
उत्तर प्रदेश आज जिस जगह पर है, वहां कभी कोसल और पांचाल साम्राज्य हुआ करता था। बाद में यहां शर्की पहुंचे, तो उन्होंने यहां जौनपुर बसाया। दिल्ली सल्तन में फिरोज शाह तुगलक ने ही अपने चचेरे भाई मोहम्मद बिन तुगलक(जौना खान) की याद में 14 शताब्दी में जौनपुर बसाया था।
वहीं, जब मुगलों का शासन हुआ, तो उन्होंने यहां अवध सूबा बसाया, जिसकी कमान नवाबों के हाथों में रही। कुछ समय बाद ब्रिटिश राज हुआ, तो उन्होंने यहां उत्तर-पश्चिम प्रांत का गठन किया, जिसे बाद में अवध सूबे में मिला दिया गया और यह संयुक्त प्रांत कहलाया। आजादी के बाद राज्य का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया।
यूपी में कब शुरू हुई सड़क परिवहन सेवा
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि यूपी में राज्य सड़क परिवहन सेवा कब शुरू हुई थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम(UPSRTC) की शुरुआत 15 मई, 1947 को हुई थी। उस समय करीब 250 कर्मचारियों और 421 बसों के साथ यूपी में बस सेवा की शुरुआत की गई थी। उस समय सिर्फ एक साधारण बस के साथ परिवहन सेवा की शुरुआत की गई थी।
किन दो शहरों के बीच शुरू हुई थी बस सेवा
यूपी में पहली बस सेवा 1947 में लखनऊ से बाराबंकी शहरों के बीच शुरू हुई थी। उस समय बस में करीब 20 से 25 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं, किराये की बात करें, तो उस समय बस का किराया करीब 15 पैसे रखा गया था। हालांकि, उस समय 15 पैसे की अपनी वैल्यू हुआ करती थी।
यूपी का सबसे बड़ा बस अड्डा कौन-सा है
यूपी के सबसे बड़े बस अड्डे की बात करें, तो यह झकरकटी बस अड्डा है। बस अड़्डे का यह नाम क्यों है, इसे लेकर कोई आधिकारिक प्रमाण देखने को नहीं मिलते हैं।
कहां है बस अड्डा
झकरकटी बस अड्डा यूपी के सबसे व्यस्तम शहर यानि कि कानपुर शहर में स्थित है, जिसे इंटरसिटी बस टर्मिनल भी कहा जाता है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यह बस अड्डा दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार राज्य के लिए बस सेवा के लिए जाना जाता है। बस अड्डे में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बसें पहुंचती हैं, जो कि यात्रियों को प्रदेश से दूसरे राज्यों तक का सफर पूरा करवाती हैं।
पढ़ेंःउत्तर प्रदेश का अनोखा पुल, नीचे नदी और ऊपर बहती है नहर, जानें नाम और जगह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation