Live

Pariksha Pe Charcha Registration: PPC 2026 के लिए करें आवेदन, छात्रों के लिए PM Modi से सवाल पूछने का सुनहरा अवसर

Akshara Verma
Dec 23, 2025, 20:30 IST

Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दूसरे दौरे पर PM नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर 25 स्टूडेंट्स से बातचीत करी। PPC 2026 कार्यक्रम के लिए अब तक  1,70,71,851 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

PPC 2026 Registration
PPC 2026 Registration

HIGHLIGHTS

  • PPC 2026 के लिए अब तक 1.7 करोड़ से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक पंजीकरण कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने असम दौरे के दौरान 'एमवी चराइदेव' क्रूज पर 25 छात्रों के साथ परीक्षा के तनाव को दूर करने पर अनौपचारिक चर्चा की।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के मन से डर को निकालकर उन्हें 'एग्जाम वॉरियर' बनने के लिए प्रेरित करना है।

PPC Registration 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्लैगशिप कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' (PPC 2026) नौवें संस्करण के साथ वापस आ गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से PM मोदी छात्रों को बोर्ड एग्जाम के तनाव से निपटने और जीवन को एक उत्सव की तरह जीने के मंत्रो के बारे में बताएंगे। इस साल रजिस्ट्रेशन की संख्या ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जो इसकी अपार लोकप्रियता को दर्शाता है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बोर्ड एग्जाम से पहले छात्रों, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ बात-चीत करते है। PPC 2026 के ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,70,71,851 प्रतिभागी शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 1,58,58,675 छात्र, 10,26,053 टीचर्स और 1,87,123 पेरेंट्स भी शामिल हैं।

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Link - रजिस्ट्रेशन के लिए यहां से पाएं Direct Link 

“परिक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम 2026 के लिए छात्रों से लेकर पेरेंट्स और टीचर्स तक पार्टिसिपेशन करने के लिए 11 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप यहां से डायरेक्ट लिंक हासिल करें।  

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Form Link 

Steps to Apply Online for Pariksha Pe Charcha 2026: PPC 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

PPC 2026 के कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आप नीचे दिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें। 

1. ऑफिशियल पोर्टल innovateindia.mygov.in पर जाएं।

2. फिर, अपनी कैटेगरी के अनुसार 'छात्र', 'टीचर्स' और 'पेरेंट्स' पर क्लिक करें।

3. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके OTP के जरिए लॉगिन करें।

4. फिर, प्रतियोगिता MCQ क्विज को हल करें।

5. अपना सवाल (अधिकतम 500 कैरेक्टर) लिखिए, जो आप प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं।

Documents Required for Pariksha Pe Charcha 2026 Registration: PPC 2026 के लिए क्या दस्तावेज जरूरी हैं?   

परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं, बल्कि पार्टिसिपेंट्स को केवल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत होगी। साथ ही, Digilocker ID भी ऑप्शनल है, जिसके जरिए आप लॉग इन करके अपना नाम, क्लास, स्कूल, माता-पिता का नाम जैसी जानकारी भरकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। साथ ही, एक छोटी ऑनलाइन गतिविधि यानी MCQ क्विज को पूरा करके रजिस्टर कर सकते हैं।

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Dec 23, 2025, 20:30 IST

    PPC 2025 रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

    'परीक्षा पे चर्चा' में पार्टिसिपेट करने के लिए सभी पार्टिसिपेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर रजिस्टर करें।

  • Dec 23, 2025, 19:07 IST

    PPC 2026 Total Participants Registration Link: 'परीक्षा पे चर्चा' में भागीदारी

    PPC 2026 कार्यक्रम में अब तक कुल 2,18,47,684 भागीदारी हो चुकी है।

    • स्टूडेंट्स - 2,03,53,864
    • टीचर्स - 12,66,467
    • पेरेंट्स - 2,27,353
  • Dec 23, 2025, 18:00 IST

    PPC 2025 LIVE Registration: पार्टिसिपेंट्स के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

    PPC 2025 में छात्रों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जानने के लिए यहां देखें। 

    • कक्षा: केवल 6वीं से 12वीं कक्षा के छात्र ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
    • स्कूल: इसमें सरकारी, प्राइवेट, केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS) और विदेशों में स्थित भारतीय स्कूलों के छात्र भी शामिल हो सकते हैं।
    • प्रोसेस: छात्रों को MyGov पोर्टल पर दी गई ऑनलाइन MCQ प्रतियोगिता में भाग लेना होता है।
  • Dec 23, 2025, 17:00 IST

    Pariksha Pe Charcha 2026 Registration 2026: PPC 2026 के लिए चयन प्रक्रिया का प्रोसेस क्या है।

    परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026 में पार्टिसिपेशन का चयन MyGov इनोवेट पोर्टल पर आयोजित एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाता है। छात्रों को एक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) क्विज में भाग लेना होता है। साथ ही, प्रधानमंत्री से पूछने के लिए 500 अक्षरों की सीमा में एक मौलिक प्रश्न या रचनात्मक एंट्री (Creative Entry) सबमिट करते हैं। टीचर्स और पेरेंट्स के लिए भी विशेष ऑनलाइन गतिविधियां या क्विज होता हैं। चुने गए लगभग 2500 पार्टिसिपेट्स को PPC किट और प्रमाण पत्र मिलते हैं। साथ ही, कुछ चुनिंदा छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर भी मिलता है।

  • Dec 23, 2025, 16:00 IST

    PPC 2026 Registration LIVE: 'परीक्षा पे चर्चा' 2026 के रजिस्ट्रेशन की इंपोर्टेंट डेट्स

    प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने का मौका पाने के लिए आप इस कार्यक्रम में भाग लें। साथ ही, एग्जाम के तनाव को जल्द खत्म और दूर करने के लिए आप विशेष टिप्स लेना चाहते है, तो जल्द ही, PPC 2026 के कार्यक्रम में रजिस्टर करें।  

    • रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 11 जनवरी 2026
    • कार्यक्रम का आयोजन: जनवरी 2026 
    • पात्रता: कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, टीचर्स और पेरेंट्स।
    • चयन प्रक्रिया: MyGov पोर्टल पर एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाता है।
    • ऑफिशियल वेबसाइट: innovateindia1.mygov.in
  • Dec 23, 2025, 15:00 IST

    pariksha pe charcha 2026 registration link: पार्टिसिपेट की बढ़ती संख्या

    'परीक्षा पे चर्चा' में शामिल होने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, जो इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाती है। 

    प्रतिभागी श्रेणी

    पात्रता

    प्राप्त आवेदन (अनुमानित)

    छात्र

    कक्षा 6 से 12 तक

    1,87,99,893 से अधिक

    शिक्षक

    मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक

    11 लाख से अधिक

    अभिभावक/माता-पिता

    स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता

    2 लाख से अधिक


  • Dec 23, 2025, 14:00 IST

    PPC 2026 Registration Category: PPC 2026 में रजिस्टर करने के लिए कैटेगरी कैसे चुनें?

    सभी पार्टिसिपेंट्स PPC 2026 में रजिस्टर करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं। फिर, 'Participate Now' बटन पर क्लिक करें। उसके बाद, स्क्रीन पर दिए गए अलग-अलग ऑप्शन को अपनी जरूरत के अनुसार चुनें।  

    1. छात्र (Student - Self Participation)

    • किसके लिए: यदि आप कक्षा 6वीं से 12वीं के छात्र हैं, तो आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करें।
    • कैसे करें: आप सीधे लॉग-इन करके खुद अपनी एंट्री कर सकते हैं।

    2. छात्र - शिक्षक के माध्यम से (Student - Through Teacher Login)

    • किसके लिए: यह उन छात्रों के लिए है, जिनके पास अपना इंटरनेट, ईमेल या मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं है।
    • कैसे करें: लॉगिन करने के लिए आपके टीचर्स अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आपकी एप्लीकेशन और प्रश्न को सबमिट कर सकते हैं।

    3. टीचर्स (Teacher)

    • किसके लिए: यह कैटेगरी स्कूलों के सभी टीचर्स के लिए है।
    • कैसे करें: टीचर्स के लिए एक अलग कैटेगरी बनाई गई है, जिसे चुनकर यह गतिविधियों और विषयों पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।

    4. पेरेंट्स (Parent)

    • किसके लिए: यह कैटेगरी कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले सभी छात्रों के माता-पिता के लिए बनाई गई है।
    • कैसे करें: पेरेंट्स इस पेरेंट्स को चुनकर छात्रों के एग्जाम तनाव और बेहतर माहौल बनाने जैसे विषयों पर भाग ले सकते हैं।
  • Dec 23, 2025, 13:00 IST

    PPC 2026 Registration Update: बिना फीस के भी अप्लाई किया जा सकता है।

    'परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन FREE में किया जा सकता है, इसके लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं लगती है। सभी भागीदारों रजिस्टर करने के लिए केवल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा जिनके पास डिजिलॉकर की आईडी है वे इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।


  • Dec 23, 2025, 12:00 IST

    PPC 2026 लॉगिन/साइन-अप के तरीके

    जब आप कैटेगरी को चुनकर लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने लॉगिन स्क्रीन आएगी। फिर, आप इन तीन तरीकों से अपनी आईडी में लॉगिन कर सकते हैं।

    1. OTP के माध्यम से: अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालें। इसके बाद आपके पास एक OTP को फील करें। ऐसा करने से आप सीधे पोर्टल में प्रवेश कर सकते हैं।
    2. MyGov अकाउंट: यदि आपके पास पहले से MyGov अकाउंट है, तो आप अपने पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं।
    3. DigiLocker: इस बार आप अपने डिजीलॉकर (MeriPehchaan) अकाउंट के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • Dec 23, 2025, 08:00 IST

    Pariksha Pe Charcha 2026 LIVE: टीचर्स और पेरेंट्स के लिए एलिजिबिलिटी

    छात्रों के साथ-साथ निम्नलिखित लोग भी PPC 2026 की विशेष गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। 

    • टीचर्स: मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स। 
    • पेरेंट्स: स्कूल जाने वाले बच्चों (कक्षा 6 से 12) के माता-पिता।
  • Dec 23, 2025, 06:00 IST

    PPC 2026 के लिए कुछ एक्सपेक्टेड थिमस

    PPC 2026 कार्यक्रम के लिए सभी भागीदारों को इन टॉपिक्स पर करीब 500 शब्दों का लेख लिखना होगा। 

    • परीक्षा उत्सव है: परीक्षाओं को बोझ के बजाय एक उत्सव की तरह कैसे देखें?
    • मेरा स्कूल, मेरी विरासत: अपने स्कूल और उसके इतिहास के बारे में गर्व महसूस करना।
    • भविष्य के संकल्प: विकसित भारत 2047 के लिए आपका क्या दृष्टिकोण है?
    • अंक नहीं, ज्ञान जरूरी: परीक्षा में केवल नंबरों के पीछे न भागकर सीखने पर ध्यान देना।
    • सोशल मीडिया बनाम सेल्फ-स्टडी: टेक्नोलॉजी का सही उपयोग कैसे करें।
  • Dec 23, 2025, 04:00 IST

    Pariksha Pe Charcha 2026: लास्ट डेट

    PPC 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 निर्धारित करी गई है। सभी पार्टिसिपेशन इस डेट से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर लें।


  • Dec 22, 2025, 23:00 IST

    PPC 2026 Registration: PPC 2026 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डिटेल

    छात्र “परीक्षा पे चर्चा 2026” के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करें। जिन छात्रों, टीचर्स और माता पिता के पास डिजिलॉकर आईडी मौजूद है, वे इसका उपयोग करके अपने रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते हैं।


  • Dec 22, 2025, 21:30 IST

    PPC 2026 Total Participants: 'परीक्षा पे चर्चा' में भागीदारी

    PPC 2026 कार्यक्रम में अब तक कुल 1,90,90,620 भागीदारी हो चुकी है।

    • स्टूडेंट्स - 1,77,67,365
    • टीचर्स - 11,26,891
    • पेरेंट्स - 1,96,364
  • Dec 22, 2025, 20:00 IST

    Pariksha Pe Charcha 2026 Registration LIVE: PPC 2026 में भागीदारी का ग्राफ

    PPC 2026 के ऑफिशियल पोर्टल के आंकड़ों से पता चलता है कि इस कार्यक्रम में छात्रों, टीचर्स और पेरेंट्स की भागीदारी काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट यानी 11 दिसंबर से पहले करोड़ों की संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 

    2023 में, इस कार्यक्रम में लगभग 38.8 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे। वही, 2024 में, करीब 2.26 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे। 

    इस साल यानी 2025 में, PPC ने माईगॉव प्लेटफॉर्म पर 1,90,90,620 रजिस्ट्रेशन दर्ज कर चुके है। इन आंकड़े ने कार्यक्रम को एक महीने के भीतर नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे अधिक रजिस्ट्रेशनों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दिलाया।


  • Dec 22, 2025, 18:30 IST

    pariksha pe charcha 2026 registration date: 'परीक्षा पे चर्चा' 2026 के रजिस्ट्रेशन की इंपोर्टेंट डेट्स

    अगर आप भी प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने का मौका पाना चाहते हैं। तो, जल्द ही रजिस्ट्रेशन करें।  

    • रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 11 जनवरी 2026
    • कार्यक्रम का आयोजन: जनवरी 2026 
    • पार्टिसिपेंट्स: कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, टीचर्स और पेरेंट्स।
    • चयन प्रक्रिया: MyGov पोर्टल पर एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाता है।
    • ऑफिशियल वेबसाइट: innovateindia1.mygov.in
  • Dec 22, 2025, 18:00 IST

    pariksha pe charcha 2026 registration online: PPC 2026 कार्यक्रम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

    PPC 2026 में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

    1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in/ppc-2026 पर जाएं।

    2. होमपेज पर दिए गए 'Participate Now'  बटन पर क्लिक करें।

    3. अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करें। 

    4. मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉग इन/रजिस्टर करें।

    5. अपनी कैटेगरी से संबंधित ऑनलाइन MCQ क्विज पूरा करें।

    6. सभी जरूरी डिटेल्स भरकर PPC 2026 रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।

  • Dec 22, 2025, 15:30 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रूज पर की छात्रों से चर्चा

    ‘परीक्षा में चर्चा’ असम के स्टूडेंट्स के लिए खास तोहफा बन के आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने असम के दौरे के दूसरे दिन ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर सवार हुए। इस क्रूज पर उनके साथ ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए करीब 25 छात्रों को भी मौका दिया गया। PM  मोदी ने गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर पर्यटन क्रूज पोत एमवी चराइदेव पर करीब 40 मिनट छात्रों से चर्चा की।


  • Dec 22, 2025, 14:00 IST

    परीक्षा पे चर्चा PPC 2026: क्या है यह अनोखी पहल?

    'परीक्षा पे चर्चा' प्रधानमंत्री मोदी की 'एग्जाम वॉरियर्स' पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका उद्देश्य आने वाले बोर्ड और एंट्रेंस एग्जाम से पहले छात्रों को एग्जाम के तनाव से मुक्ति दिलाने का काम करता है। साथ ही, यह कार्यक्रम छात्रों के साथ-साथ सभी पार्टिसिपेंट्स को एक संतुलित जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा। यह कार्यक्रम छात्रों के साथ टीचर्स और पेरेंट्स को भी एक मंच प्रदान करता है, जहां वे सीधे प्रधानमंत्री से सवाल-जवाब कर सकते हैं।


  • Dec 22, 2025, 12:44 IST

    PPC 2026 के 9वें संस्करण के लिए 1,70,71,851 से अधिक रजिस्ट्रेशन

    “परीक्षा पे चर्चा” के 9वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 चुनी गई है। PPC 2026 में शामिल होने के लिए छात्रों के साथ ही टीचर्स एवं पेरेंट्स में भी काफी अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। साथ ही, ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार  अब तक 1,70,71,851 रजिस्ट्रेशन हो चुके है।


  • Dec 22, 2025, 12:25 IST

    PPC Registration 2026: PPC 2026 की महत्वपूर्ण डेट्स

    कार्यक्रम से जुड़ी महत्वपूर्ण डेट्स जानने के लिए सभी पार्टीसिपेशन नीचे दी गई टेबल को देखें। 

    इवेंट 

    डेट्स 

    रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट 

    1 दिसंबर 2025

    रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

    11 जनवरी 2026 

    PPC 2026 कार्यक्रम का आयोजन

    जनवरी 2026

    सर्टिफिकेशन 

    भाग लेने के तुरंत बाद डाउनलोड उपलब्ध

Akshara Verma
Akshara Verma

Content Writer

    Akshara Verma is an Executive Content Writer at Jagran Josh, specializing in authoritative content focused on Education, Current Affairs, and General Knowledge. A graduate of Bharati Vidyapeeth's Institute of Computer Applications and Management (BVICAM) with a Bachelor of Journalism and Mass Communication, Akshara leverages her 1.5 years of experience to create impactful pieces, building on her previous roles in content writing and Public Relations at both Genesis BCW and Dainik Bhaskar. She can be reached at akshara.verma@jagrannewmedia.com.

    ... Read More

    Trending

    Latest Education News