प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम है. यह एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है. अभी तक योजना की 21 किस्त जारी की जा चुकी है, इसके तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9 करोड़ किसानों को ₹18,000 करोड़ वितरित किए गए है। इस योजना को किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए साल 2019 में लॉन्च किया गया था.
इस योजना के तहत हर चार महीने में तीन समान किस्तों (2000 रुपये) में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र किया जाता है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम पीएम-किसान योजना के आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता सहित सब कुछ जानेंगे.
पीएम-किसान की 21वीं किस्त:
21वीं किस्त के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9 करोड़ किसानों को ₹18,000 करोड़ वितरित किए गए। योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को ₹3.70 लाख करोड़ से अधिक वितरित किए जा चुके हैं, जो PM-KISAN को दुनिया की सबसे बड़ी DBT पहलों में से एक बनाता है।
पीएम-किसान योजना | आवेदन का ऑफिसियल लिंक |
क्या है पीएम-किसान योजना:
पीएम-किसान योजना एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे पीएम मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को लांच किया गया था. इस योजना के तहत किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाती है.
| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि | |
| लांच | 24 फरवरी, 2019 |
| योजना का प्रकार | केन्द्रीय क्षेत्र की योजना |
| कुल वार्षिक लाभ | 6,000 रुपये |
| क़िस्त | 3 (2000 रुपये प्रत्येक) |
| पात्र | 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान |
| ऑफिसियल वेबसाइट | |
| हेल्पलाइन नंबर | 155261/011-24300606 |
| अभी तक जारी किस्तें | 19 |
पीएम-किसान योजना के पात्र:
इस योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवार , जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है योजना के तहत लाभ पाने के पात्र है. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान पात्र है. इसका उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
एक साल में कितनी बार मिलेगा लाभ?
पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार रु. 6000/- प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ तीन समान किश्तों (प्रत्येक 2000 रुपये) में देय होगा. इस योजना का गलत घोषणा के आधार पर लाभ उठाने के मामले में लाभार्थी वसूली के लिए उत्तरदायी होगा और हस्तांतरित वित्तीय लाभ और कानून के अनुसार अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
योजना के लिए कैसे करें रजिस्टर:
- इस योजना के लिए पात्र किसान खुद को लाभार्थी के रूप में रजिस्टर कर सकते है. जिसके स्टेप्स नीचे दिए गए है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किसान रजिस्ट्रेशन के लिए स्थानीय पटवारियों या राजस्व अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं.
- साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर संपर्क कर सकते है.
New Farmer Registration Form |
कौन से है जरुरी डॉक्यूमेंट:
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्टर करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे दी गयी है-
- आधार कार्ड
- नागरिकता का प्रमाण
- भूमि के स्वामित्व की पुष्टि करने वाले डॉक्यूमेंट
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
नोट- पीएम-किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. यदि किसानों के पास आधार कार्ड है तो वे इस योजना के तहत लाभार्थियों के रूप में पंजीकरण/नामांकन नहीं कर सकते हैं.
लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें:
जैसा कि ऊपर बताया गया है, भारत सरकार प्रति वर्ष 6000 रुपये की न्यूनतम आय सहायता राशि तीन किश्तों में वितरित करती है. यदि किसी सूचीबद्ध किसान को तय समय के अनुसार राशि नहीं मिली है, तो वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक सकते हैं.
ऐसे चेक करें स्टेटस:
स्टेप 1 - पीएमकेएसएनवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2 - फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत "लाभार्थी स्थिति" (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - आधार नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और स्टेटस देखें.
बेनिफिशियरी स्टेटस-Know Your Status PM Kisan |
क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation