PM Kisan Yojana 22nd Kist Status: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 22वीं किस्त जारी होने से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है, सरकार पीएम किसान योजना में यूनिक Farmer ID को अनिवार्य करें जा रही है, इसे किसान की डिजिटल पहचान माना जा रहा है. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता दी जाती है। यह राशि ₹2,000 की तीन समान किस्तों में, हर चार महीने में डायरेक्ट बैंक खाते में भेजी जाती है। बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 21 क़िस्त जारी की जा चुकी है.
22वीं किस्त का लेटेस्ट अपडेट
Kab aayegi 22vin Kist: 22वीं किस्त जनवरी 2026 तक जारी नहीं की गई है। पिछले पैटर्न को देखते हुए, 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी किये जाने की संभावना है। किस्त पाने के लिए eKYC पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा क़िस्त रुक सकती है।
लाभार्थी स्टेटस कैसे करें चेक
पीएम किसान योजना से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ही विजिट करें।
ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
Farmers Corner में “Beneficiary Status” पर क्लिक करें.
आधार नंबर / मोबाइल नंबर / बैंक खाता नंबर में से कोई एक चुनें.
डिटेल और कैप्चा भरकर Get Data पर क्लिक करें.
स्टेटस चेक डायरेक्ट लिंक | pmkisan.gov.in/Beneficiary Status |
क्या है Farmer ID
सरकार द्वारा पीएम किसान योजना में यूनिक Farmer ID को अनिवार्य किये जाने की खबर है, जिसे किसान की डिजिटल पहचान माना जा रहा है। Farmer ID होने से किसानों को कई लाभ मिलते हैं, जैसे खाद और बीज की सब्सिडी सही मात्रा में मिलना, फसल बीमा क्लेम की प्रक्रिया आसान होना और अलग-अलग सरकारी योजनाओं के लिए बार-बार दस्तावेज देने की जरूरत न पड़ना।
Farmer ID के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
Farmer ID बनवाने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। इसमें सबसे अहम आधार कार्ड है, जो मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा जमीन से जुड़े खसरा जैसे कागजात जरूरी होते हैं। कुछ राज्यों में राशन कार्ड या फैमिली आईडी भी मांगी जा सकती है।
कैसे बनवाएं Farmer ID
जो किसान Farmer ID के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने राज्य के AgriStack पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सबसे पहले आधार के जरिए eKYC पूरी करनी होती है। इसके बाद जमीन की जानकारी और परिवार की डिटेल मैप करनी होती है। सभी जानकारी सही पाए जाने पर संबंधित विभाग जांच करता है और फिर यूनिक Farmer ID जारी कर दी जाती है।
Farmer Registry डायरेक्ट लिंक | यहाँ क्लिक करें |
eKYC कैसे करें पूरा
किसान भाई 22वीं किस्त से पहले ‘आधार’ आधारित eKYC जरूर करें:
स्टेप 1 वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जायें
स्टेप 2 Farmers Corner में जाकर “eKYC” पर क्लिक करें
(या सीधे जाएं: pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx)
स्टेप 3 अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और Search पर क्लिक करें
स्टेप 4 आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें
स्टेप 5 मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर Submit करें
स्टेप 6 eKYC सफल होते ही स्टेटस तुरंत अपडेट हो जाएगा
PM किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में, हर चार महीने पर डायरेक्ट किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। सरकार का उद्देश्य किसानों को नियमित आर्थिक सहारा देना है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation