Weekly Current Affairs Quiz 12-18 January 2026: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा दिवस 2026, आईएनएसवी कौंडिन्य आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य गुजरात से अपनी पहली यात्रा के बाद किस बंदरगाह पर पहुंचा है?
A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट
B) पोर्ट सलालाह, ओमान
C) पोर्ट जायर, संयुक्त अरब अमीरात
D) पोर्ट बंदर अब्बास, ईरान
उत्तर: A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट
भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य (INSV Kaundinya) गुजरात से अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद मस्कट में पोर्ट सुल्तान कब्बूज पहुंच गया है। प्राचीन सिलाई तकनीकों का उपयोग करके निर्मित, पांचवीं शताब्दी के भारतीय पोत का यह पुनर्निर्माण जहाज 29 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना हुआ और ओमान पहुंचने के लिए लगभग 1,400 किलोमीटर का एक प्राचीन समुद्री मार्ग तय किया।
2. हाल ही में, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
A) केरल
B) मेघालय
C) बॉम्बे
D) कर्नाटक
उत्तर: B) मेघालय
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे (Revati Mohite Dere) ने हाल ही में शिलॉन्ग में मेघालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन के केरल उच्च न्यायालय में तबादले के बाद, राज्यपाल चंद्रशेखर एच विजयशंकर ने न्यायमूर्ति डेरे को पद की शपथ दिलाई। अपनी नियुक्ति से पहले, न्यायमूर्ति डेरे बॉम्बे उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं।
3. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने 'लखपति दीदी' पहल के समर्थन के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है?
A) आयुष मंत्रालय
B) खान मंत्रालय
C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देने और सरकार की 'लखपति दीदी' पहल का समर्थन करने के लिए उद्यमिता पर एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। यह अभियान 12 जनवरी को शुरू किया गया, इसका लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 50,000 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRPs) को उद्यम प्रोत्साहन में प्रशिक्षित करना और 50 लाख महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण प्रदान करना है।
4. एपीडा ने हाल ही में किस शहर में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया?
A) बिलासपुर
B) भिलाई
C) दुर्ग
D) रायपुर
उत्तर: D) रायपुर
छत्तीसगढ़ से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने रायपुर में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन दूसरे भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया।
5. 'विकसित भारत युवा संवाद 2026' का आयोजन किस शहर में किया गया?
A) मुंबई
B) बेंगलुरु
C) नई दिल्ली
D) चेन्नई
उत्तर: C) नई दिल्ली
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान तीन दिवसीय विकसित भारत युवा संवाद 2026 का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया. केंद्रीय कार्यक्रम मामले और खेल तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी हिस्सा लिया.
6. भारतीय सेना ने हाल ही में दक्षिणी कमान के तत्वावधान में कौन सा संयुक्त सैन्य-नागरिक संलयन अभ्यास किया?
A) ऑपरेशन विजय
B) सांझा शक्ति
C) युद्ध अभ्यास
D) ऑपरेशन दोस्त
उत्तर: B) ‘सांझा शक्ति’
भारतीय सेना ने हाल ही में दक्षिणी कमान के महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र के तत्वावधान में दिघी हिल्स रेंज में 'सांझा शक्ति' (Sanjha Shakti) नामक एक संयुक्त सैन्य-नागरिक संलयन अभ्यास किया।
7. हाल ही में पीएम मोदी ने किस शहर के मेट्रो फेज 2 का उद्घाटन किया?
A) अहमदाबाद
B) जयपुर
C) भोपाल
D) लखनऊ
उत्तर: A) अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद मेट्रो के फेज 2 का उद्घाटन किया, इस कड़ी में उन्होंने गांधीनगर में महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जो गुजरात में शहरी कनेक्टिविटी को एक बड़ा बढ़ावा देगा। इस उद्घाटन के साथ ही मेट्रो कॉरिडोर का 7.8 किलोमीटर का खंड आम जनता के लिए खुल गया है।
8. राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 10 जनवरी
B) 12 जनवरी
C) 15 जनवरी
D) 20 जनवरी
उत्तर: B) 12 जनवरी
हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है, यह दिवस, स्वामी विवेकानंद के जन्म को याद करने के लिए मनाया जाता है। वह एक विचारक और युवाओं के लिए देश की सबसे शक्तिशाली आवाज़ों में से एक थे। इसकी शुरुआत साल 1985 में की गयी थी. बता दें कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में कोलकाता में हुआ था.
9. राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) मालदीव
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) भारत
उत्तर: D) भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
10. देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है?
A) बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
C) आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
D) केरल ग्रामीण बैंक
उत्तर: B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
त्रिपुरा ग्रामीण बैंक देश का पहला ग्रामीण बैंक बनकर एक राष्ट्रीय मील का पत्थर स्थापित किया है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है, जो सतत और समावेशी बैंकिंग सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation