Current Affairs Quiz 19 Jan 2026: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश लेकर आया है परीक्षा की दृष्टि से आज के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, स्कोच अवार्ड-2025आदि से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन किन दो शहरों को जोड़ेगी?
A) नई दिल्ली और वाराणसी
B) मुंबई और अहमदाबाद
C) कोलकाता (हावड़ा) और गुवाहाटी (कामाख्या)
D) चेन्नई और बेंगलुरु
उत्तर: C) कोलकाता (हावड़ा) और गुवाहाटी (कामाख्या)
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया है। यह ट्रेन कोलकाता (हावड़ा) को गुवाहाटी (कामाख्या) से जोड़ेगी। पीएम मोदी ने 17 जनवरी, 2026 को पश्चिम बंगाल के मालदा से इसे हरी झंडी दिखाई। यह सेमी-हाई-स्पीड सेवा आधुनिक रेल यात्रा पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बीच लंबी दूरी की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। यह देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है।
2. सी-डॉट को उसके किस सॉल्यूशन के लिए स्कोच अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है?
A) 5G कोर नेटवर्क सॉल्यूशन
B) सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन (सीबीएस)
C) ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क
D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म
उत्तर: B) सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन (सीबीएस)
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट), भारत सरकार के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, को अपने सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन (सीबीएस) के लिए “स्कोच अवार्ड-2025” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 104वें स्कोच शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया, जिसका थीम "रिसोर्सिंग विकसित भारत" था।
3. हाल ही में किस शहर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में मीडियम कैलिबर गोला बारूद विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया गया?
A) पुणे
B) नई दिल्ली
C) नागपुर
D) बेंगलुरु
उत्तर: C) नागपुर
भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (Solar Defense and Aerospace Limited) में एक अत्याधुनिक मीडियम कैलिबर गोला बारूद विनिर्माण सुविधा (Medium Caliber Ammunition Manufacturing Facility) का उद्घाटन किया। यह पूरी तरह से स्वचालित सुविधा है जो 30 मिमी गोला-बारूद का निर्माण करेगी।
4. भारत की पहली खुले समुद्र में समुद्री मछली पालन परियोजना का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
A) बंगाल की खाड़ी
B) अरब सागर
C) अंडमान सागर
D) मन्नार की खाड़ी
उत्तर: C. अंडमान सागर
भारत ने अंडमान सागर में देश की पहली खुले समुद्र में समुद्री मछली पालन परियोजना के शुभारंभ के साथ ही अपनी महासागर-आधारित आर्थिक क्षमता का दोहन करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेंद्र सिंह ने खुले पानी की फील्ड यात्रा के दौरान श्री विजयापुरम के पास नॉर्थ बे में इस पायलट पहल का उद्घाटन किया।
5. आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने किसे एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी है?
A) अरुंधति भट्टाचार्य
B) दिनेश कुमार
C) संदीप बख्शी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: C) संदीप बख्शी
आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने हाल ही में संदीप बख्शी (Sandeep Bakhshi) को 4 अक्टूबर, 2026 से शुरू होकर 3 अक्टूबर, 2028 को समाप्त होने वाले दो साल के अतिरिक्त कार्यकाल के लिए MD और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। बख्शी का एमडी और सीईओ के रूप में वर्तमान कार्यकाल 3 अक्टूबर, 2026 तक है। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि यह पुनर्नियुक्ति आरबीआई, बैंक के शेयरधारकों और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों से अनुमोदन के अधीन होगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation