Current Affairs Quiz In Hindi 17 July 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 17 जुलाई 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब.
1. भारतीय सेना ने हाल ही में किस स्वदेशी विकसित वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण लद्दाख में किया है?
A) नाग मिसाइल
B) आकाश प्राइम
C) ब्रह्मोस
D) अस्त्र मिसाइल
1. B) आकाश प्राइम
भारतीय सेना ने अपनी वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए आकाश प्राइम का सफल परीक्षण लद्दाख में किया। यह आकाश प्रणाली का उन्नत संस्करण है, जो स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है और इसमें एक्टिव RF सीकर लगा है, जिससे यह किसी भी मौसम और इलाके में सटीक निशाना लगा सकता है। यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे 4,500 मीटर की ऊँचाई तक तैनात किया जा सकता है और यह 25-30 किलोमीटर तक हवाई खतरों को नष्ट कर सकती है।
2. भारत की पहली रोल-ऑन-रोल-ऑफ (RoRo) फेरी सेवा किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
A) महाराष्ट्र
B) केरल
C) गोवा
D) गुजरात
2. C) गोवा
गोवा सरकार ने भारत की पहली RoRo फेरी सेवा मांडवी नदी पर शुरू की है, जो चोराओ द्वीप को राजधानी पणजी से जोड़ती है। इस सेवा से पानी के रास्तों का विकास होगा, यात्रा में समय बचेगा और स्थानीय लोगों व पर्यटकों दोनों के लिए सफर आसान होगा।
3. हाल ही में किस विदेशी विश्वविद्यालय ने भारत में अपना पहला परिसर स्थापित किया है?
A) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
B) यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन
C) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
D) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
3. B) यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से गुरुग्राम, हरियाणा में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के पहले भारतीय परिसर का उद्घाटन किया। यह ऐतिहासिक कदम यूजीसी के नए नियमों के तहत भारत में पूरी तरह कार्यरत पहला विदेशी विश्वविद्यालय परिसर बनने का अवसर प्रदान करता है। इससे भारतीय छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा अपने देश में ही मिल सकेगी।
4. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में किस शहर को भारत का सबसे स्वच्छ बड़ा शहर घोषित किया गया है?
A) इंदौर
B) सूरत
C) भोपाल
D) अहमदाबाद
4. D) अहमदाबाद
स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) के तहत आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में अहमदाबाद को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भारत का सबसे स्वच्छ बड़ा शहर घोषित किया गया। देशभर के 4,589 शहरों में अहमदाबाद ने बेहतर स्वच्छता प्रदर्शन के कारण पहला स्थान हासिल किया।
5. किस केंद्रीय मंत्री को हाल ही में कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया?
A) अश्विनी वैष्णव
B) धर्मेंद्र प्रधान
C) निर्मला सीतारमण
D) राजनाथ सिंह
5. B) धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 जुलाई 2025 को कटक, ओडिशा में सम्मानित किया। यह समारोह प्रसिद्ध ओडिया कवि आदिकवि सरला दास की जयंती पर आयोजित हुआ। यह पुरस्कार ओडिशा की संस्कृति और साहित्य के प्रति योगदान के लिए दिया जाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation