Current Affairs One Liners 17 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में कलिंग रत्न पुरस्कार-2024, आकाश प्राइम से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- भारतीय सेना ने हाल ही में किस स्वदेशी विकसित वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण लद्दाख में किया गया — आकाश प्राइम
- आकाश प्राइम कितनी दूरी तक हवाई लक्ष्य नष्ट कर सकती है — 25–30 किलोमीटर
- भारत की पहली रोल-ऑन-रोल-ऑफ (RoRo) फेरी सेवा किस राज्य सरकार ने शुरू की — गोवा सरकार
- हाल ही में किस विदेशी विश्वविद्यालय ने भारत में अपना पहला परिसर स्थापित किया — यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन
- यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के भारतीय परिसर का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया — धर्मेंद्र प्रधान
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में भारत का सबसे स्वच्छ बड़ा शहर कौन सा घोषित हुआ — अहमदाबाद
- किस केंद्रीय मंत्री को हाल ही में कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया — धर्मेंद्र प्रधान
- कलिंग रत्न पुरस्कार समारोह किस प्रसिद्ध ओडिया कवि की जयंती पर आयोजित हुआ — आदिकवि सरला दास
Comments
All Comments (0)
Join the conversation