REET Mains Notification 2025 OUT: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा मुख्य परीक्षा (REET Mains Exam) के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से, RSSB राजस्थान राज्य में PRT और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के 7759 पदों को भरेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
REET Mains Notification 2025 PDF Download
17 जुलाई 2025 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा लेवल 1 और लेवल 2 के कुल 7759 शिक्षकों की भर्ती के लिए संक्षिप्त REET Mains 2025 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार जो REET मुख्य परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से REET Mains 2025 अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं। कृपया 7759 पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन ध्यान से पढ़ें।
REET Mains 2025 Primary School Teacher Notification PDF | |
REET Mains 2025 Upper Primary School Teacher Notification PDF |
REET Mains Vacancy 2025: रिक्त पदों की संख्या
रीट मेन्स भर्ती 2025 अधिसूचना के मुताबिक, प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) शिक्षक पदों के लिए कुल 7759 रिक्तियों को भरा जाएगा। उम्मीदवार श्रेणीवार और विषयवार रीट मेन्स वैकेंसी डिटेल्स नीचे दी तालिका में देख सकते हैं।
लेवल | रिक्त पद |
Level 1 (Classes 1-5) | 5636 |
Level 2 (Classes 6-8) | 2123 |
कुल पद | 7759 |
REET Mains 2025 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन
परीक्षा प्राधिकरण ने REET Mains 2025 के लिए पात्रता मानदंड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार पात्रता मानदंड का विवरण जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे REET Mains पात्रता मानदंड (शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा) देख सकते हैं।
आयु-सीमा: अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता:
स्तर | न्यूनतम योग्यता |
Level 1 | 12वीं में 50% + D.El.Ed./B.El.Ed./Special Ed. या Graduate + D.El.Ed. |
Level 2 | Graduation + D.El.Ed./B.Ed./Special Ed./B.El.Ed./B.A.Ed./B.Sc.Ed./50% + B.Ed., आदि |
नोट:
-
उपरोक्त सभी योग्यताओं के साथ, अभ्यर्थी का REET प्री परीक्षा (Level 1 या Level 2, संबंधित पद हेतु) उत्तीर्ण होना भी जरूरी है.
-
पात्रता, आयु-सीमा की पुष्टि के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर उसे ध्यानपूर्वक अवश्य चेक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation