KVS NVS Question Paper 2026: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) एवं नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए OMR-आधारित परीक्षा का आयोजन 10 एवं 11 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने 10 जनवरी 2026 को पहली पाली (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक) आयोजित PRT, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट तथा लैब अटेंडेंट पदों की परीक्षा में भाग लिया है, वे अब अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। KVS एवं NVS प्रश्न पत्र 2026 की पीडीएफ नीचे दिए गए लेख में उपलब्ध करा दी गई है।
KVS NVS Question Paper 2026 PDF Download Link
KVS NVS PRT परीक्षा केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में प्राइमरी टीचर के 3630 पदों के लिए आयोजित की गई। KVS NVS PRT प्रश्न पत्र 2026 में जनरल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, बेसिक कंप्यूटर, जनरल नॉलेज और भाषा दक्षता से जुड़े प्रश्न शामिल हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से प्रश्न पत्र की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
| KVS NVS PRT Question Paper 2026 PDF |
KVS NVS Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
KVS NVS परीक्षा ऑफलाइन मोड में पेन-पेपर फॉर्मेट में आयोजित की जाती है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं, जो 300 अंकों के होते हैं। प्रश्न 6 विषयों से पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation