भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन गया है। एशिया में यह दूसरे पायदान पर आता है। भारत में रेलवे को लाइफलाइन के रूप में भी जाना जाता है, जो कि प्रतिदिन करोड़ों यात्री को उनकी मंजिलों तक पहुंचा रही है।
इस कड़ी में रेलवे की ओर से प्रतिदिन 13000 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आपने रेलवे की अलग-अलग ट्रेनों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है, जो रुपयों से भरकर चलती है। इस ट्रेन में कोई भी आम आदमी सफर नहीं कर सकता है। कौन-सी है यह ट्रेन, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
डॉक्यूमेंट्री में हुआ है जिक्र
भारत की इस अनोखी ट्रेन के बारे में हाल ही में RBI की डॉक्यूमेंट्री में जिक्र किया गया है। आरबीआई ने एक निजी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ इस डॉक्यूमेंट्री को तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि बैंक द्वारा किस प्रकार नोटों की छपाई होती है, गोल्ड कब-कब खरीदा जाता है, कहां-कहां रखा जाता है, किस समय पर कितना गोल्ड रखा जाता है। इस बीच एक ऐसी ट्रेन का भी जिक्र किया गया है, जिसमें आरबीआई नोटों से भरे हुए बक्शे भेजता है।
ट्रेन के माध्यम से पहुंचाए जाते हैं नोट
आरबीआई द्वारा नोटों को छापने के बाद स्पेशल ट्रेन के माध्यम से नोटों को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद क्षेत्रीय बैंकों में भेजा जाता है।
RBI तय करता है समय और दिन
नोटों से भरी हुई ट्रेन किस दिन और किस समय पर चलनी है, इसका निर्धारण रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। ऐसे में ट्रेन का संचालन प्रतिदिन नहीं होता है, बल्कि कुछ विशेष मौकों पर इस ट्रेन का संचालन किया जाता है।
ट्रेन में रहते हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यह अन्य ट्रेनों की तरह सामान्य नहीं होती है। ऐसे में इस ट्रेन में कोई भी सामान्य व्यक्ति नहीं चढ़ सकता है। ट्रेन में नोटों की लोडिंग होने से पहले ही इसकी कड़ी निगरानी की जाती है। वहीं, नोटों के बक्शे लोड होने के बाद इसकी पूरी सुरक्षा विशेष गार्ड्स व पुलिस द्वारा की जाती है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation