BRICS India 2026: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 13 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में भारत की BRICS अध्यक्षता 2026 के लिए आधिकारिक लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत BRICS देशों की सामूहिक क्षमता को वैश्विक कल्याण के लिए एकजुट करने का प्रयास करेगा।
लॉन्च कार्यक्रम में BRICS सदस्य व साझेदार देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों के रेजिडेंट कमिश्नर, थिंक-टैंक और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ. जयशंकर ने कहा कि BRICS इस वर्ष अपने 20 वर्ष पूरे कर रहा है और इस दौरान यह उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए सहयोग का एक अहम मंच बना है।
कैसा दिखता है BRICS India 2026 का लोगो
BRICS India 2026 का लोगो समावेशिता, संवाद और साझा विकास का प्रतीक है। इसमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखता है। लोगो में मौजूद पंखुड़ियाँ सभी BRICS सदस्य देशों के जीवंत रंगों को दर्शाती हैं, जो सामूहिक शक्ति और एकता का संदेश देती हैं। केंद्र में बना ‘नमस्ते’ संकेत आपसी सम्मान, सौहार्द और सहयोग को दर्शाता है।
Launched preparations for BRICS India 2026 with the unveiling of website, theme and logo, alongside MoS’ @KVSinghMPGonda and @PmargheritaBJP.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 13, 2026
🇮🇳’s chairship of BRICS will adopt a ‘Humanity-first’ and ‘people-centric’ approach to build for resilience, innovation, cooperation and… pic.twitter.com/zhLIIzrokf
भारत की BRICS अध्यक्षता 2026 का थीम
भारत की BRICS अध्यक्षता 2026 की “Building for Resilience, Innovation, Cooperation and Sustainability”। थीम है. यह थीम प्रधानमंत्री के “Humanity First और People-Centric” विज़न से प्रेरित है, जो विकास के केंद्र में मानव कल्याण को रखती है।
BRICS India 2026 की आधिकारिक वेबसाइट
इस अवसर पर brics2026.gov.in वेबसाइट भी लॉन्च की गई। यह वेबसाइट भारत की BRICS अध्यक्षता से जुड़ी सभी गतिविधियों, बैठकों और पहलों की जानकारी साझा करने का प्रमुख मंच होगी।
कैसी रही है BRICS 20 वर्षों की यात्रा
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नवाचार को वैश्विक आर्थिक विकास की रीढ़ बताया और कहा कि नई एवं उभरती तकनीकों का उपयोग सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने शंघाई मुख्यालय वाले न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की भूमिका को रेखांकित किया, जो 2015 में ब्राज़ील के फोर्टालेज़ा में हुए 6वें BRICS शिखर सम्मेलन में स्थापित हुआ था और आज सदस्य देशों में बुनियादी ढांचे व सतत विकास को बढ़ावा दे रहा है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation