UPPRPB UP Police Bharti 2026: योगी सरकार का बड़ा ऐलान! यूपी पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में मिलेगी 3 वर्ष की छूट

Jan 6, 2026, 14:59 IST

UP Police Bharti 2026: योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का ऐलान किया है। जो उम्मीदवार आयु सीमा के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब आवेदन करने के पात्र हैं। आगे लेख में पढ़ें सभी जरूरी डिटेल। 

UPPRPB UP Police Bharti 2026
UPPRPB UP Police Bharti 2026

UP Police Bharti 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कांस्टेबल सिविल पुलिस और समकक्ष पदों के लिए कुल 32,679 रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इसमें आयु सीमा के कारण जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उम्मीदवार ध्यान दें योगी सरकार की ओर से जारी किए गए ट्वीट के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती 2025 में सभी श्रेणीयों के उम्मीदवारों को अब आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जा रही है। 

इसमें उम्मीदवारों को यूपी पुलिस व जेल विभाग की सीधी भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलने जा रही है। सीएम योगी ने कहा है कि “राज्य के युवाओं का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” यह निर्देश प्रदेश के लाखों युवाओं के सपने और मेहनत को देखते हुए लिया गया है। 

UP Police Age Limit 2026: पहले आयु सीमा क्या थी?

इस वर्ष आयु में छूट सभी श्रेणियों पर समान रूप से लागू होती है। पहले, आयु सीमा के कारण कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाते थे। अब 18 से 25 वर्ष की आयु के पुरुष उम्मीदवार और 18 से 28 वर्ष की आयु की महिला उम्मीदवार पात्र हैं और इस आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त अवधि जोड़ी गई है।

UPPRPB UP Police Bharti 2026: शैक्षणिक योग्यता 

यूपी सरकार की ओर से भी ट्ववीट कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि संबंधित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी, 2026 तक जारी रहेगी। 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र रहेंगे। 

UP Police Bharti Age Relaxation 2026

UP Police Bharti 2026: रिक्त पदों का विवरण

यूपी पुलिस भर्ती 2026 में कुल 32,679 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिसमें 30,291 रिक्त पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं महिलाओं के लिए आरक्षित पदों की संख्या 2,388 है। सबसे अधिक रिक्त पद कांस्टेबल पीएसी के लिए हैं, जो कि 15,131 हैं।  अन्य पदों का विवरण नीचे टेबल में देखें

पद का नाम 

रिक्त पदों की संख्या 

कांस्टेबल सिविल पुलिस 

10,469

विशेष सुरक्षा बल 

1, 341

महिला बटालियन 

2,282

घुडसवार पुलिस

71

जेल वार्डर पुरुष 

3,279

जेल वार्डर महिला 

106

Check: यूपी पुलिस भर्ती 2026 नोटिस 

यूपी पुलिस भर्ती 2026 वेतन क्या है?

संबंधित भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार, 21,700 रुपये से 69,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। 

Rajasthan Forest Guard Vacancy 2026


Priyanka Pal
Priyanka Pal

Executive Content Writer

Priyanka Pal is a passionate writer with over 3 years of experience in creative storytelling, research-based writing and digital content creation. A graduate in BJMC (Bachelor of Journalism & Mass Communication) from DU. She Completed her School Education under the CBSE Board, Where she developed a strong academic base along with an early interest in Writing.

She currently specializes in writing on Sarkari Naukri, Sarkari Result. With hands on experience in social media handling, education beats coverage and reader friendly Content. Priyanka has built a strong understanding of what connects with readers. She aims to create content that not only informs but also inspires.

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News