NTA UGC NET Result 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET जून 2025 सेशन का परिणाम 22 जुलाई को आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपना परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम जारी होते ही, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड चेक करें और उसे सेव कर लें। परिणाम और स्कोरकार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और हार्ड कॉपी किसी को भी डाक या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजी जाएगी, इसलिए सटीक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।
UGC NET June 2025 Result Date OUT
एनटीए ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट किया है कि यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को आएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने अंक आधिकारिक वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) पर देख सकते हैं।
National Testing Agency will announce the result of UGC NET June 2025 cycle on 22nd July 2025.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 17, 2025
UGC NET न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 2025 क्या है?
यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक तय किए जाते हैं, जिन्हें न्यूनतम अर्हक अंक या कट-ऑफ कहा जाता है। हर साल, परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर दो कट-ऑफ लिस्ट निकाली जाती हैं—एक पर्सेंटाइल के लिए और दूसरी सिर्फ 'सहायक प्रोफेसर' और 'सहायक प्रोफेसर व जेआरएफ' के लिए। सामान्य (General) वर्ग के लिए पास होने के लिए कम से कम 40% अंक जरूरी हैं, जबकि आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC आदि) के लिए 35% अंक जरूरी हैं।
श्रेणी | न्यूनतम अर्हक अंक (प्रतिशत में) | पेपर – I | पेपर – II |
सामान्य अभ्यर्थी | 40% | 40% | 40% |
ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूडी/एसटी/एससी अभ्यर्थी | 35% | 35% | 35% |
UGC NET 2025 Result: चेक करें Marking Scheme
परीक्षार्थी ध्यान दें कि हर सवाल 2 नंबर का होता है। अगर आप सही जवाब देते हैं तो आपको 2 नंबर मिलेंगे। अगर जवाब गलत हो जाता है तो कोई नंबर नहीं कटेंगे, मतलब निगेटिव मार्किंग नहीं है। अगर आपने कोई सवाल छोड़ दिया या उसका जवाब नहीं दिया, तो उस पर कोई नंबर नहीं मिलेंगे। हर सवाल का जवाब देने के लिए आपको सही विकल्प चुनना जरूरी है। अगर कोई सवाल गलत या साफ नहीं है या उसमें एक से ज्यादा सही जवाब हैं, तो उन्हीं को नंबर मिलेंगे जिन्होंने वो सवाल किया है और उनमें से सही जवाब को चुना है। अगर कोई सवाल पूरी तरह गलत निकला और उसे पेपर से हटा दिया गया, तो सिर्फ उन्हें 2 नंबर मिलेंगे जिन्होंने वह सवाल किया था। ये गलती कभी-कभी मानवीय या तकनीकी कारणों से हो सकती है। चूंकि निगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए आपको सही जवाब के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
UGC NET June 2025 Exam Date: यूजीसी जून सत्र की परीक्षा कब आयोजित की गई थी?
यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 जून को हुई थी। यह परीक्षा हर दिन दो बार ली गई थी – पहली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।परीक्षा में दो पेपर थे। दोनों पेपर में बहुविकल्पीय सवाल थे। पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च के बारे में था और दूसरा पेपर आपके चुने हुए विषय से जुड़ा था।
UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट हाइलाइट्स
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को किया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद, 6 जुलाई को एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर 8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया था। अब एनटीए अंतिम उत्तर कुंजी के साथ ही यूजीसी नेट का रिजल्ट और 2025 की कट-ऑफ भी जारी करेगा। आप यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट से संबंधित सभी हाइलाइट्स नीचे दी तालिका में देख सकते हैं।
हाइलाइट्स | विवरण |
परीक्षा आयोजन तिथि | 25 जून से 29 जून 2025 के बीच |
विषयों की संख्या | 85 विषय |
परीक्षा मोड | कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) |
प्रोविजनल आंसर की जारी | 5 जुलाई 2025 |
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | 8 जुलाई 2025 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 22 जुलाई 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | ugcnet.nta.ac.in |
कैसे चेक करें | आवेदन संख्या व जन्म तिथि से लॉगिन कर के स्कोरकार्ड देखें |
जारी होने वाली डिटेल्स | स्कोरकार्ड, क्वालिफाइंग स्टेटस, JRF व असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता |
कट-ऑफ | रिजल्ट के साथ ही विषयवार व श्रेणीवार कट-ऑफ भी जारी होगी |
स्कोरकार्ड उपलब्धता | सिर्फ ऑनलाइन, वेबसाइट या डिजिलॉकर के जरिए |
एडमिशन व रिसर्च | क्वालिफाई अभ्यर्थी JRF/Ph.D. व टीचिंग के पात्र होंगे |
यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार जो यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए आसान स्टेप्स को देखकर UGC NET जून 2025 रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-
सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
-
होमपेज पर रिजल्ट या स्कोरकार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
-
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation