Live

SSC GD Final Result 2025 OUT LIVE: एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड PDF

Priyanka Pal
Jan 15, 2026, 23:19 IST

SSC GD Final Result 2025: एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट पर आज यानि 15 जनवरी, 2026 को जारी कर दिया गया है। महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग - अलग सूची जारी की गई है। यह परिणाम कट अंकों के साथ जारी किया गया है। 


 एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025
एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025

HIGHLIGHTS

  • एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट पर कट ऑफ अंकों के साथ हुआ जारी।
  • महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग - अलग सूची हुई जारी।
  • यह परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है।

SSC GD Final Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर हुआ जारी। यह परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है। जिसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की गई है। एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट में विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। 

SSC GD Final Result 2025 OUT: फाइनल मेरिट लिस्ट जारी 

एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए महिला उम्मीदवार और पुरुष उम्मीदवार के लिए घोषित कर दिया गया है। परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लिस्ट में रोल नंबर और नाम देखने होंगे। नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम लिस्ट पीडीएफ करें डाउनलोड:

जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक 

यहां क्लिक करें

एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2026-हाइलाइट्स

एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और उसके बाद शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए 25 लाख से अधिक उम्मीदवार अंतिम लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 से जुड़ा महत्वपूर्ण विवरण नीचे टेबल में देखें:

भर्ती संगठन 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा का नाम 

एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2025

पदों की संख्या 

53,690 

परिणाम की स्थिति

जारी

चयन प्रक्रिया 

सीबीटी, पीईटी/पीएसटी

ऑफिशियल वेबसाइट 

ssc.gov.in

SSC GD Final Result 2025: परिणाम पीडीएफ 

एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 में इस साल जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए 4932 महिला उम्मीदवार और 45115 पुरुष उम्मीदवार योग्य घोषित किए गए हैं। पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें:

वर्ग 

परिणाम पीडीएफ 

पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट

पीडीएफ डाउनलोड करें

महिला उम्मीदवारों की लिस्ट

पीडीएफ डाउनलोड करें

अयोग्य उम्मीदवारों की लिस्ट 

पीडीएफ डाउनलोड करें

प्रतिबंधित उम्मीदवारों की लिस्ट

पीडीएफ डाउनलोड करें

 

SSC GD Final Result 2025: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें?

एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 उम्मीदवार नीचे दिए सिंपल स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। 

  2. होम पेज पर, SSC GD Final Result 2025 लिंक पर जाएं। 

  3. अब "GD" टैब पर जाएं। 

  4. "Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2025 पर क्लिक करें। 

  5. पीडीएड डाउनलोड करें और Ctrl+F रोल नंबर खोजें।

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Jan 15, 2026, 23:19 IST

    SSC GD Final Result 2025 Out Pdf Download: रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?

    1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। 

    2. होम पेज पर, SSC GD Final Result 2025 लिंक पर जाएं। 

    3. अब "GD" टैब पर जाएं। 

    4. "Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2025 पर क्लिक करें। 

    5. पीडीएड डाउनलोड करें और Ctrl+F रोल नंबर खोजें।

  • Jan 15, 2026, 23:12 IST

    SSC GD Final Result 2025 OUT: कैटेगरी अनुसार चयनित उम्मीदवारों की संख्या

    एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 में कैटेगरी अनुसार सिलेक्ट उम्मीदवारों की संख्या निम्नलिखित है:

    वर्ग 

    रिक्त पदों की संख्या

    चयनित उम्मीदवार

    जनरल 

    2291

    2176

    अनुसूचित जाति

    597

    737

    अनुसूचित जनजाति

    597

    578

    अन्य पिछड़ा वर्ग 

    1155

    1036

    ईडब्ल्यूएस 

    2291

    2176

    कुल 

    5370

    4932


  • Jan 15, 2026, 23:01 IST

    SSC GD Final Result 2025 OUT: सिलेक्ट हुए महिला और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या कितनी है?

    एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 में सिलेक्ट हुए महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की संख्या निम्नलिखित है:

    वर्ग 

    चयनित उम्मीदवारों की संख्या 

    पुरुष उम्मीदवार 

    45115

    महिला उम्मीदवार

    4932

    अयोग्य उम्मीदवार 

    2003

    प्रतिबंधित उम्मीदवार 

    345


  • Jan 15, 2026, 22:43 IST

    SSC GD Final Result 2025 OUT: कितने उम्मीदवारों का हुए सिलेक्ट ?

    एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 आज यानि 15 जनवरी, 2026 को जारी कर दिया गया है। इस साल कुल 50,047 उम्मीदवारों का हुआ चयन। 

  • Jan 15, 2026, 22:29 IST

    SSC GD Final Result 2025 Out: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट हुआ जारी

    एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025  आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। 

  • Jan 15, 2026, 11:10 IST

    SSC GD Final Result 2025 Expected Date: एसएससी जीडी महत्वपूर्ण विवरण

    भर्ती संगठन 

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

    परीक्षा का नाम 

    एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2025

    पदों की संख्या 

    53,690 

    परिणाम की स्थिति

    अभी जारी नहीं 

    चयन प्रक्रिया 

    सीबीटी, पीईटी/पीएसटी

    ऑफिशियल वेबसाइट 

    ssc.gov.in

  • Jan 14, 2026, 19:30 IST

    SSC GD Final Result 2025 Expected Date: एसएससी जीडी रिजल्ट की घोषणा कब होगी?

    एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त आने की उम्मीद है, जिसे उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।  

  • Jan 14, 2026, 18:55 IST

    SSC GD Final Result 2025 Date: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट लिंक कहां मिलेगा?

    एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इस लेख में उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

  • Jan 14, 2026, 17:17 IST

    SSC GD Final Result 2025 Merit List: एसएससी जीडी रिजल्ट ऑफलाइन देख सकते हैं?

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 ऑफलाइन नहीं देख सकते हैं। ये रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। 

  • Jan 14, 2026, 16:24 IST

    SSC GD Final Result 2025 Date and Time: एसएससी जीडी रिजल्ट कब होगा जारी?

    एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 आज जारी होने की उम्मीदवार है। जो की किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। 

  • Jan 14, 2026, 15:57 IST

    SSC GD Final Result 2025: एसएससी जीडी संभावित कटऑफ

    एसएससी जीडी कट ऑफ 2025 मेरिट लिस्ट के साथ निम्नलिखित श्रेणियों में बांटा गया है:

    • रिक्त पदों के अनुसार कट ऑफ
    • राज्यों के अनुसार कट ऑफ
    • श्रेणीवार कट ऑफ 
  • Jan 14, 2026, 14:29 IST

    SSC GD Constable Final Result 2025: रिक्त पदों की संख्या

    एसएससी जीडी रिक्त पदों की संख्या उम्मीदवार नीचे टेबल में देख सकते हैं:

    पद का नाम 

    पदों की संख्या 

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

    16,571

    सीमा सुरक्षा बल (BSF)

    16,371

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)

    14,359

    भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)

    3,468

    असम राइफल्स (AR)

    1,865

    सशस्त्र सीमा बल (SSB)

    902

    सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)

    132

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)

    22

  • Jan 14, 2026, 14:01 IST

    SSC GD Final Result 2025: महिला और पुरुष उम्मीदवारों के रिक्त पदों की संख्या

    एसएससी जीडी के कुल 53,690 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिसमें महिला उम्मीदवारों के लिए 5370 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 48320 रिक्त पद शामिल हैं। 

  • Jan 14, 2026, 13:50 IST

    SSC GD Final Result 2025: एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट किस आधार पर तैयार की जाती है?

    एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षण (PET/PST) के आधार पर तैयार की जाती है। जिसमें NCC बोनस के साथ अंक शामिल होंगे। 

  • Jan 14, 2026, 13:26 IST

    SSC GD एग्जाम कब आयोजित किया गया था?

    एसएससी जीडी कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी तक किया गया था। 

  • Jan 14, 2026, 12:52 IST

    SSC GD Final Result 2025: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट किन पदों के लिए है?

    एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), असम राइफल्स, सचिवालय सुरक्षा बल के लिए है। 

  • Jan 14, 2026, 12:28 IST

    SSC GD Final Result 2025: एसएससी जीडी रिजल्ट कब घोषित होगा?

    एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल हुए 25 लाख से अधिक उम्मीदवार अंतिम लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Priyanka Pal
Priyanka Pal

Executive Content Writer

Priyanka Pal is a passionate writer with over 3 years of experience in creative storytelling, research-based writing and digital content creation. A graduate in BJMC (Bachelor of Journalism & Mass Communication) from DU. She Completed her School Education under the CBSE Board, Where she developed a strong academic base along with an early interest in Writing.

She currently specializes in writing on Sarkari Naukri, Sarkari Result. With hands on experience in social media handling, education beats coverage and reader friendly Content. Priyanka has built a strong understanding of what connects with readers. She aims to create content that not only informs but also inspires.

... Read More

Trending

Latest Education News