VMOU RSCIT Result 2025-26 OUT: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा और राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) ने RSCIT परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
RKCL Result 2026- हाइलाइट्स
-
परीक्षा का नाम: RSCIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
-
आयोजक संस्थान का नाम: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा
-
पहली परीक्षा तिथि: 14 दिसंबर 2025
-
दूसरी परीक्षा तिथि: 21 दिसंबर 2025
-
रिजल्ट देखने का तरीका: ऑनलाइन
-
रिजल्ट चेक कैसे करें: रोल नंबर या नाम और जन्म तिथि से
-
आधिकारिक वेबसाइट: rkcl.vmou.ac.in
VMOU RSCIT Result Download Link Active
VMOU और RKCL द्वारा आयोजित RSCIT परीक्षा 2025 का रिजल्ट लिंक rkcl.vmou.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख व डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें।
| 14 और 21 दिसंबर 2025 परीक्षा RKCL Result Link |
ऐसे चेक करें RSCIT Result 2025-26
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना RKCL रिजल्ट देख सकते हैं:
-
आधिकारिक वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in पर जाएं।
-
होमपेज पर “परीक्षा तिथि के सामने View Result लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना रोल नंबर या नाम व जन्म तिथि दर्ज करें।
-
सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
-
भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
rkcl.vmou.ac.in result: RSCIT स्कोरकार्ड पर उल्लिखित विवरण
RSCIT रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड में नीचे दिए गए विवरण चेक कर सकते हैं:
-
उम्मीदवार का नाम
-
रोल नंबर
-
जन्म तिथि
-
परीक्षा का नाम (RSCIT)
-
परीक्षा की तारीख
-
प्राप्त अंक (Marks)
-
पास / फेल स्टेटस
-
कुल अंक
-
प्रमाणन स्थिति (Certificate Status)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation