REET Mains Exam Date 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSSB ने रीट मेंस परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी तक किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जा कर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी.
REET मेन्स परीक्षा तिथि 2025 घोषित
REET नोटिफिकेशन 2025 में बताए अनुसार, लेवल 1 और लेवल 2 के लिए REET मेन्स परीक्षा 2025 की तारीख 17 से 21 जनवरी 2026 तक तय की गई है। शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षाएं दो पालियों (शिफ्ट) में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम डेढ़ घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि सुरक्षा जांच और बायोमेट्रिक प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें कुल 300 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल-चॉइस प्रश्न होंगे।
REET मेन्स चयन प्रक्रिया 2025
राज्य में लेवल 1 (प्राइमरी) और लेवल 2 (अपर प्राइमरी) टीचर पदों पर भर्ती होने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को REET मेन्स भर्ती परीक्षा को पास करने के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा.
-
लिखित परीक्षा – उम्मीदवारों को REET मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा, जो लेवल 1 (कक्षा 1-5) और लेवल 2 (कक्षा 6-8) के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग वाले ऑब्जेक्टिव मल्टीपल-चॉइस प्रश्न होते हैं।
-
मेरिट लिस्ट तैयार करना - लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, प्रत्येक लेवल और कैटेगरी के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस - मेरिट लिस्ट से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पात्रता, जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता और अन्य संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation