cbse.gov.in, KVS, NVS Admit Card 2026: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने आज 7 दिसम्बर को केवीएस और एनवीएस टीचिंग और नॉन टीचिंग परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा का आयोजन 10 और 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट examinationservices.nic.in से या https://www.cbse.gov.in/याhttps://kvsangathan.nic.in और https://www.navodaya.gov.in/nvs से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा का आयोजन KVS और NVS भर्ती के जरिये टीचिंग (PGT, TGT, PRT) और नॉन-टीचिंग (JSA, SSA, ASO, MTS,) के 15,000 पदों को भरा जाएगा.
KVS NVS Admit Card 2026 OUT डाउनलोड लिंक
केवीएस और एनवीएस परीक्षा एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से या इस पेज पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.
KVS NVS Admit Card 2026 डाउनलोड लिंक
KVS NVS Admit Card 2026: कैसे डाउनलोड करें?
-
कैंडिडेट्स को KVS NVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
-
“Download KVS NVS Admit Card Link” पर क्लिक करें।
-
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें (ध्यान दें: आपका नंबर 2598 से शुरू होना चाहिए)।
-
अगले पेज पर, “Download KVS NVS Admit Card Link” टैब पर क्लिक करें।
-
कैंडिडेट्स को KVS NVS 2026 एग्जाम के लिए हॉल टिकट के 2-3 साफ़ प्रिंटआउट लेने होंगे।
KVS NVS Admit Card 2026: एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स
-
उम्मीदवार का नाम
-
श्रेणी
-
लिंग
-
स्थायी पता
-
परीक्षा की तारीख
-
परीक्षा केंद्र का पता
-
रोल नंबर
-
आवेदन संख्या
-
जन्म तिथि
-
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
-
उम्मीदवार की तस्वीर
KVS NVS Admit Card 2026 परीक्षा का शेड्यूल
KVS NVS परीक्षा 10 और 11 जनवरी को दो शिफ्ट में होगी। उम्मीदवार परीक्षा की शिफ्ट और शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-
| परीक्षा की तारीख | शिफ्ट | परीक्षा का नाम |
| 10 जनवरी, 2026 | सुबह 9:30 – 11:30 | PRT, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), लैब अटेंडेंट |
| दोपहर 2:30 – 4:30 | मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) | |
| 11 जनवरी, 2026 | सुबह 9:30 – 11:30 | असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, PGT |
| दोपहर 2:30 – 4:30 | TGT, लाइब्रेरियन, ASO, SSA, स्टेनोग्राफर, और अन्य स्पेशलाइज्ड पद |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation