रेलवे में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। इसमें हर कैटेगरी के लोग आते हैं। लोग अपनी सहूलियत और बजट के अनुसार टिकट बुक करते हैं। रेलवे में टिकट की बात करें तो इसकी अलग-अलग कैटेगरी होती है और पैसे भी उसी के हिसाब से होते हैं जैसे की फर्स्ट क्लास एसी, सेकंड क्लास एसी, थर्ड क्लास एसी, स्लीपर क्लास और फिर आते हैं जनरल कोच। रेल में यात्रा करने के लिए जहां कुछ लोग पहले से ही रिजर्वेशन रखते हैं, तो वहीं कुछ लोग काउंटर टिकट लेकर यात्रा करते हैं। अब इन सभी टिकटों में सबसे आम होती है जनरल टिकट, जो किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत सस्ती होती है।
हालांकि, इसमें आपको कन्फर्म सीट नहीं मिलती, यह टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होता है। अगर आप जनरल कोच में पहले पहुंच जाते हैं, तो आप किसी भी खाली सीट पर बैठ सकते हैं। मालूम हो कि जनरन ट्रेन के किसी भी टिकट पर कोई सीट नंबर नहीं लिखा होता है। यही कारण है कि जनरल कोच में काफी भीड़ मिलती है।
ट्रेन के पुराने डिब्बों का क्या करता है रेलवे? जानकर हैरान हो सकते हैं आप
पटरी के ऊपर कैसे चढ़ाई जाती है रेलगाड़ी? 99% लोग नहीं जानते होंगे इसका जवाब
ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने के कारण अक्सर यात्री मजबूरी में इसमें सफर करते हैं। लेकिन कई यात्रियों को यह नहीं पता होता कि आप हर ट्रेन में जनरल टिकट लेकर सफर नहीं कर सकते। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में कैसे सफर नहीं कर सकते।
वंदे भारत ट्रेन
यह भारत की लग्जरी ट्रेनों में से एक है, जो कम समय में लंबी दूरी तय करने के लिए अच्छी मानी जाती है। इतनी सुविधाओं वाली इस ट्रेन में आप जनरल टिकट लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इस ट्रेन में जनरल कोच नहीं है। वंदे भारत में केवल CC और EC कोच का ही विकल्प है और इसके सभी कोच AC हैं, इसलिए आप इस जनरल टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते।
महाराजा एक्सप्रेस
इस ट्रेन में आप जनरल टिकट लेकर भी यात्रा नहीं कर सकते। यह ट्रेन पैकेज यात्रा प्रदान करती है, जिसका टिकट महंगा है। इस कोच में भी कोई जनरल कोच नहीं है, इसलिए आप जनरल टिकट लेकर इसमें यात्रा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। यह ट्रेन 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएँ प्रदान करती है।
गोल्डन चैरियट
यह दक्षिण भारत की लग्जरी ट्रेनों में से एक है। टूर पैकेज के साथ यात्रा करने के लिए भी यह एक अच्छी ट्रेन है। इसमें भी कोई जनरल कोच नहीं है। इसलिए, आप जनरल टिकट से इसमें यात्रा नहीं कर सकते हैं। यह ट्रेन गोवा, बेंगलुरु, मैसूर, हम्पी, और केरल जैसी जगहों से होकर गुजरती है।
जनरल टिकटों को लेकर हुए बड़े बदलाव-
अभी तक ऐसा होता था कि अगर आपके पास जनरल टिकट है, तो आप किसी भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं बस शर्त इतनी होती थी कि ट्रेन उसी रूट की हो। हालांकि अब नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब आप जनरल टिकल के लेकर केवल उसी ट्रेन में चढ़ सकते हैं, जिसका नंबर टिकट के ऊपर लिखा हो।
ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होंगे कि जनरल टिकट की भी एक समय सीमा होती है। रेलवे के नए नियमों के अनुसार, जनरल टिकट खरीदने के 3 घंटे तक ही वैलिड रहती है। अगर आपने टिकट जारी होने के 3 घंटे के अंदर सफर शुरू नहीं किया तो यह टिकट अमान्य हो जाएगी।
याद रखें, आप किसी भी लग्जरी ट्रेन में जनरल कोच के साथ यात्रा नहीं कर सकते। पैकेज वाली ट्रेनों में जनरल कोच नहीं होते। इसलिए, आप इसमें जनरल टिकट के साथ यात्रा नहीं कर सकते।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation